चंडीगढ़, 22 जून। मिशन डायरेक्टर, एन.एच.एम एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉक्टर अमनदीप कौर कंग द्वारा “चंडीगढ़ एन.एच.एम कर्मचारी संघ” को वेतन वृद्धि करने के आश्वासन के बाद बुधवार 23 जून 2021 के होने वाले हड़ताल को 6 जुलाई तक स्थगित कर दिया है।
चंडीगढ़ एनएचएम कर्मचारी संघ महसचिव अमित कुमार ने जारी एक विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि मिशन डायरेक्टर, एन.एच.एम एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉक्टर अमनदीप कौर कंग ने कल होने वाली एनएचएम कर्मचारियों कि हड़ताल के लिए मंगलवार को मीटिंग के लिए बुलाया गया था। जिसमें डॉक्टर कंग ने बताया गया कि उनके द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है की एन.एच.एम कर्मचारियों को 15% तक वेतन वृद्धि दी जाएगी और बहुत ही नाम मात्र सैलरी लेने वाले एन.एच.एम कर्मचारियों के लिए कम से कम डी.सी रेट के बराबर की फाइल अगले सप्ताह बनाकर भेज दी जाएगी l
यूनियन के पदाधिकारियों से मैडम ने 2 सप्ताह का समय और मांगा है और अश्वासन दिया है कि आने वाले समय में प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर चंडीगढ़ एनएचएम कर्मचारियों की नाम मात्र सैलरी को कम से कम डीसी रेट तक पहुंचाने की पूर्ण कोशिश की जायेगी ।
यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने आपातकालीन जनरल बॉडी मीटिंग बुलाकर सर्वसम्मति से कल होने वाली हड़ताल को 2 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है और अगर 6 जुलाई 2021 तक
हमारी जायज मांगों पर निष्कर्ष नहीं निकलता है तो दिनांक 7 जुलाई 2021 से यह एक अनिश्चितकालीन हड़ताल मानी जाएगी और सभी एनएचएम कर्मचारी पूर्ण रूप से काम बंद करके हड़ताल पर चले जायेंगे जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से शासन और प्रशासन की लापरवाही होगी ।
यूनियन ने डॉक्टर कंग के प्रयास पर भरपूर समर्थन जताया है और उम्मीद करते हैं कि जल्दी ही एनएचएम कर्मचारियों को डीसी रेट के बराबर सैलरी दी जाएगी । इस वक्त एन.एच.एम कर्माचारी को चंडीगढ़ में डी.सी रेट से भी आधी सैलरी दी जा रही है । एनएचएम नर्सिंग ऑफिसर को 10 हज़ार और डीसी रेट पर नर्सिंग ऑफिसर को 30 हज़ार सैलरी दी जा रही है । एक आउटसोर्स के सिक्युरिटी गार्ड की सेलरी भी 21 हज़ार और सफाई कर्मचारी कि 16 हजार के करीब है इसी भेदभाव से एनएचएम कर्मचारियों में भारी रोष है । आज की मीटिंग में अमित कुमार, महासचिव, महावीर सिंह, प्रैस सचिव, जगदीप कुमार, संयुक्त सचिव, मोहम्मद सलीम, स्टेज सचिव, संतोष, सदस्य मौजूद रहे ।