चंडीगढ़, 22 जून। काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि निरीक्षण के दौरान गौशाला बहुत ही दयनीय स्थिति में पाया गया मवेशियों को सिर्फ सुखी तुडी़ ही खाने के लिए परोसी जा रही थी जो कि इनकी सेहत के लिए हानिकारक है जो कि प्रवधान यह है कि रोज हर एक मवेशी को 5 किलो हरा चारा देना जरूरी है मौके पर गौशाला सुपरवाइजर ना तो हरे चारे का हिसाब दे पाया और ना ही चोकर करके हिसाब दे पाया इससे साफ अंदेशा होता है कि इसमें बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है जिसकी जांच होना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि बीमार गायों को और नव जन्म देने वाली गायों को यहा अलग रखने का कोई प्रावधान नहीं है जिससे नवजात बछड़े व बछड़ी का दबकर मरने का खतरा बना रहता है। बीमार मवेशियों के लिए कोई परमानेंट डॉक्टर नहीं है। जिससे कई मवेशियों की बीमारी से मृत्यु होरही है ।जिसका कभी कोई पोस्टमार्टम नहीं किया गया जिससे मरने की वजह पता लग सके।
इतनी बड़ी गौशाला में लगभग 1000 मवेशी हैं इसमें ना तो बिजली की व्यवस्था है पूछने पर पता चला कि हम कुंडी लगाकर काम चला रहे हैं इसमे भी भाजपा के नेता झूठ बोलते हैं कि बिजली की व्यवस्था हर जगह पूरी है सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए जिससे लोगों को यह पता ना लग पाए कि चारा दे रहे हैं कि नहीं दे रहे हैं और कितने गाय मर रहे हैं और कौन बीमार हैं और मरे हुए गाय को कौन ले जा रहा है।
इस दौरे में शामिल रामेश्वर गिरी जिला अध्यक्ष, राजीव कुमार मोदगिल जिला अध्यक्ष, लेखपाल ब्लॉक अध्यक्ष, सरदार कप्तान सिंह, कृष्ण बापूधाम, रानो देवी, अजय शर्मा, नरेश कुमार पूर्व पार्षद, राहुल कुमार, एसएस परवाना, कोकिल, साहिल दुबे, अजय पांडे, विनय सिंह, डीपी दुबे, अरविंद सिंह, सरदार तेजिंदर सिंह, नरेश यादव, सोनू व इत्यादि कांग्रेसी नेता शामिल हुए।