चंडीगढ़, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को योगा कैंप सेक्टर 47 भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य मीरा शर्मा के घर पर योग प्रशिक्षक एमएन पांडे द्वारा कराया गया। भाजपा वार्ड नंबर 22 के मंडल अध्यक्ष अवी भसीन, भारत भूषण भारद्वाज, मीना सिंह, आरती, शिन्द्रपाल कौर, पूजा नारंग, वेंकटेश नारायण, राकेश शर्मा सभी ने मिलकर योग प्राणायाम किया। सब ने योग दिवस पर शपथ ली कि हर रोज खुद तो योग करेंगे ही और अपने आसपास लोगों को भी योग करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर राकेश शर्मा ने सरकार से मांग की कि प्राइमरी से ही बच्चों को योग की शिक्षा दी जाए और दसवीं पास करने तक उन्हें योग में पूरी तरह प्रशिक्षित किया जाए और एक अतिरिक्त विषय योग का पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।