राजस्थान परिवार ने शास्त्री नगर में बांटी 200 कोरोना सेफ्टी किट

Spread the love

चंडीगढ़, 21 जून। राजस्थान परिवार द्वारा चलाई गई जनसेवा की मुहीम का आज एक और सफल दिन शास्त्री नगर में रहा । आज 200 कोरोना सेफ्टी किट का वितरण किया गया, जिसमे काढ़ा, सैनिटाइज़र,डैटोल, मास्क , साबुन आदि बाँटा गया।
इस मौके पर शामिल हुए पूर्व डिप्टी मेयर विनोद अगरवाल ,आई टी पार्क एरिया एस. एच.ओ सादी लाल शर्मा, बापूधाम चौंकी ईंचार्ज रोहिताश यादव, प्रगति वैलफेयर संस्था की संस्थापक शर्मिला यादव, अमित सिंह का स्वागत संस्था के प्रधान पवन शर्मा, उप प्रधान श्री राम किशन यादव, भागीरथ कुलहड़िया, सुरेंद्र शर्मा, अजीत झा द्वारा, फूल व माला पहनाकर किया गया।
इस कार्यक्रम मे सम्मानित सदस्य निरंजन भारद्वाज, नरेश कुमार, संजीत सिंह (देशहित फाउंडेशन), सुमेर सिंह , सोहनलाल, राममेहर कौशिक ने पहुँचकर शोभा बड़ाई।
एरिया एस. एच.ओ सादी लाल शर्मा ने इस नेक काम की बहुत सराहना की और आगे भी इसी प्रकार के काम के लिए प्रोत्साहन दिया व पूर्व डिप्टी मेयर विनोद अगरवाल ने सभी सदस्यो का मनोबल बढ़ाया और अपने सामर्थ के हिसाब से सहयोग देने का आशवासन दिया।
राजस्थान परिवार सेवा संस्था के प्रधान पवन शर्मा इस नेक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित अधिकारी व खबर वन इंडिया के संचालक अजित झा, अन्य सेवा संस्थाओ व राजस्थान परिवार सेवा संस्था के सदस्यो का सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए इसी प्रकार के साथ की आगे भी अपेक्षा जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *