चंडीगढ़, 21 जून। सनातन धर्म मंदिर सभा, सैक्टर 38 वैस्ट की ओर से सोमवार को निर्जला एकादशी के पर्व पर छबील का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा की कोरोना के चलते श्रद्धालुओं को मीठी लस्सी के सीलबंद पैकेट और बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए।
सचिव कुलभूषण शर्मा ने बताया कि सैक्टर 38 वैस्ट में मंदिर ना होने के बावजूद सभी प्रमुख त्योहारों का आयोजन सभा द्वारा किया जाता है। सभा ने सैक्टर में मंदिर निर्माण हेतु जमीन आबंटित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया हुआ है जो लंबे समय से चंडीगढ़ प्रशासन के पास लंबित है।