चंडीगढ़, 21 जून। सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने सेक्टर 32 एवं 46 के पार्क में योग दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व उपमहापौर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप बंसल, संतोष कांसल, बबलू दुबे, जिला सचिव मीना चड्ढा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बल्लू, सुनील अरोड़ा, पम्मी जी, मनोज जी, नरेंद्र अत्री जी, पवन बंसल और काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहें।
दीपक शर्मा ने अपने संबोधन में आए हुए सभी लोगों को एक मंत्र दिया ‘करो योग रहो निरोग’ और इसके साथ-साथ योग प्रशिक्षक संतोष कांसल एवं नरेश बंसल का धन्यवाद किया। क्योंकि उनके द्वारा सिखाए गए योग के द्वारा व्यक्ति अपने और अपने परिवार को स्वस्थ रख सकते हैं।