चंडीगढ़, 21 जून । सहयोग फाउंडेशन चंडीगढ़ द्वारा निर्जला एकादशी के उपलक्ष में मीठी लस्सी व केले का वितरण सेक्टर 29 बी में किया गया। महामंत्री अंकुश गुप्ता ने बताया कि हमारी एनजीओ सहयोग फाउंडेशन लगातार समाज की सेवा में तत्पर है और हम आगे भी सेवा भाव से समाज में काम करते रहेंगे जैसे कि केंद्र सरकार की नीतियों को घर-घर तक लाभ पहुंचाना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि।
इस मौके पर प्रधान शक्ति प्रकाश देवशाली, उपप्रधान सुशील पांडे, कोषाध्यक्ष गौरव ठाकुर, दीपक शर्मा, सुभाष मौर्य, शीला नाथ गुप्ता, भूपेंद्र सैनी, सतबीर ठाकुर, गुरमीत मन्नी, नवनीत, मुकेश चनालिया, परमजीत, अली आदि उपस्थित रहे।