चंडीगढ़, 21 जून। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को सूखना लेक पर सैकड़ों लोगों ने योगा किया। इस दौरान मौजूद चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि योग व व्यायाम शरीर के लिए अति आवश्यक है और जिस तरह अभी कोविड का दौर गुजरा है वो खुद उदाहरण है कि आने वाले वक़्त में शरीर को ना जाने किस बीमारी या संक्रमण का सामना करना पड़े जिसके लिए शुरू से ही हमें अपने शरीर को फ़िट रखने की आवशक्ता है साथ ही सुनील गुप्ता ने सबसे अपील की कि रोज़ाना अपने जीवन में योग को अपना हिस्सा ज़रूर बनाए।