चंडीगढ़, 19 जून । कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को राहुल गांधी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में आदर्श कॉलोनी में निस्वार्थ सेवा करते हुए कड़ी चावल का लंगर लगाया। जिला कांग्रेस कमेटी अर्बन 2 चंडीगढ़ के प्रधान जसबीर सिंह बंटी ने जारी एक बयान में बताया कि इस दौरान लंगर के साथ-साथ लोगों में मास्क, सैनिटाइजर आदि सामान बांटे गए। लंबर के दौरान कोरोना महामारी के गाईलाइनों का पूरी से पालन किया गया।
इस कार्यक्रम में उनके साथ चंडीगड़ कांग्रेस के प्रवक्ता हरमेल केसरी, सुमित चावला, ब्लॉक प्रधान विजय पाल मुंडे, पन डोगरा, राज कुमार शर्मा, गुरदयाल सिंह, अनोखे लाल, प्रधान आदर्श कॉलोनी, कीकर सिंह, मनोज, अनमोल, नोड्डी बैंस आदि मौजूद रहें।