चंडीगढ़, 19 जून । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में विश्व शांति सेवा एवं सम्मान संगठन की ओर से शनिवार को दिनेश कांत जिंदल को सम्मानित किया गया। दिनेश कांत जिंदल लगभग 22 सालों से योग के क्षेत्र में लोगों को योग क्रियाएं सिखा रहे हैं ताकि सभी लोगो को निरोग, स्वास्थ्य एवं दुरूस्त बनाए रखा जा सकें। उनका कहना है कि योग करे ताकि करोना जैसी बीमारी को हराया जा सके। उन्होंने देश भर की जनता से अपील की है कि बूढ़े, बच्चे, जवान व महिलाए सभी योग करे तभी हमारा देश निरोग व स्वस्थ रह सके है।