कर्मचारियों ने लंबित पड़ी मांगों को न माने जाने पर काले झंडे दिखा प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

Spread the love

चण्डीगढ़, 18 जून। आईसीसीडब्लयू कर्मचारी यूनियन ने अपनी लंबीत मांगों को लेकर शुक्रवार को बाल भवन सैक्टर-23 में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। कर्मचारी यूनियन नेताओं ने नारे बाजी करते हुए कर्मचारियों के 11 जून 2021 को किए फैसले अनुसार पिछले पांच वर्षो से लंम्बित पड़ी मांगों में कर्मचारियों को 01 अप्रैल 2016 से महंगाई भत्ता देने, 01 अप्रैल 2017 से डी.सी. रेट को बहाल करने, ग्रेच्युटी एक्ट 1972 को सब कर्मचारियों पर लागु करने, स्विच ओवर स्टाफ को नियुक्ति पत्र देने, बालसेविकाओं को 15 दिसंबर 2011 का रिवाइजड स्केल लागु करना आदि मांगों को लेकर आईसीसीडब्लयु ने प्रशासन के मुलाजम विरोधी तानाशाही रवैये के खिलाफ दूसरे दिन भी काले झण्डों व तखतियां लेकर रोष प्रर्दशन किया।
कर्मचारियों को यूनियन की प्रधान रेखा शर्मा उप प्रधान सुनीता शर्मा, रेखा गोरा महासचिव बिहारी लाल, फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाई के प्रधान रघुवीर चन्द, महासचिव गोपाल दत्त जोशी, उप प्रधान राजिन्द्र कटोच, यूटी रोड़ महासचिव प्रेमपाल पब्लिक हैल्थ के प्रधान हरपाल, एमसी होल्टीकल्चर के प्रधान हरकेश चन्द आदि ने सम्बोधित करते हुए आरोप लगाया कि आई सी सी डब्लयु प्रशासन ने दोहरी नीति अपना कर 13 मुलाजमों को चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा निर्धारित डीसी रेट मनमाने तरीके से लगातार दिया जा रहा है व अन्य कर्मचारियों का डीसी रेट दिनांक 01.04.2017 से बिना वजह तानाशाही रवैये को अपनाकर रोक रखा है। आईसीसीडब्लयु प्रशासन द्वारा कुछ फैसले आप ही किए है उन फैसलों को भी लागु नहीं किया जा रहा है न ही प्रशासन आईसीसीडब्लयु के बने संविधान को न मान कर कार्यकारिणी कमेटी की मीटिंग भी समयानुसार नहीं करवा कर कर्मचारियों का कार्यकारिणी कमेटी की आड़ में पिछले पांच वर्षो से वेतन में एक रूपये की वृद्धि नहीं करके लगातार शोषण किया जा रहा है।
कर्मचारी यूनियन ने आरोप लगाया कि आई सी सी डब्लयु प्रशासन संस्था के माहौल को खराब करके जानबूझकर कर्मचारियों संघर्ष करने पर मजबूर कर रहा है ताकि महौल खराब व बदनाम करके संस्था को लगातार लूटते रहें। आज के रोष प्रर्दशन में कर्मचारी यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर कर्मचारियों की मांगों का जल्दी हल नहीं किया तो कर्मचारी यूनियन ने संघर्ष को तेज करने के लिए जुलाई महिने के दूसरे सप्ताह से लगातार रोष् धरने व रैलियां करने का फैसला किया। यह जानकारी महासचिव बिहारी लाल ने जारी एक विज्ञप्ति में दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *