चंडीगढ़, 18 जून । हरियाणा राज्य परिवहन चंडीगढ़ डिपो के महाप्रबंधक अरविंद शर्मा के पिता राधेश्याम शर्मा और माता मेलावती शर्मा ने शुक्रवार को डिपों कर्मचारियों को वाटर कूलर दान दिया। चंडीगढ़ डिपों में वाटर कूलर काफी समय से खराब था और गर्मी ज्यादा होने की वजह से सभी कर्मचारी परेशान थे और लंबे समय से वाटर कूलर की मांग कर रहे थे इस परेशानी को देखते हुए तत्काल महाप्रबंधक अरविंद शर्मा के माता पिता आगे आए और वाटर कूलर दान कर पुण्य का काम किया। इस सराहनीय कार्य को देखते हुए हरियाणा रोडवेज इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नसीब जाखड़ व डिपो प्रधान सतीश व शमशेर समेत सैकड़ों कर्मचारियों ने महाप्रबंधक का आभार जताया।