चंडीगढ़, 18 जून। श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डिफेंस रियलेटर ग्रुप की तरफ से कोरोना योद्धा अवार्ड आज समाजसेवी वायु संगिनी सम्पा करमाकर को लॉकडाउन के समय उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट की महासचिव मीरा शर्मा ने बताया कि वायु संगिनी सम्पा करमाकर के पति वायुसेना चंडीगढ़ में कार्यरत है और वह घर की जिम्मेदारी संभालने के साथ अपने आस-पड़ोस एवं वायु सेना परिवारों की करोना के समय देखभाल करती है। विशेषकर जरूरतमंदों परिवारों को सुखा राशन देकर उनकी सहायता भी कर रही है। इस मानवीय कार्य के लिए संस्था ने उन्हें कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है।