फोर्टिस 19 जून से पायलट सॉफ्ट लॉन्च के अंतर्गत स्पूतनिक-वी का टीकाकरण करेगा

Spread the love

मोहाली, 17 जून । प्रतिष्ठित अस्पतालों की जानी-मानी श्रृंखला फोर्टिस हैल्थकेयर ने भारत में टीकाकरण (वैक्सीनेशन) के लिए स्वीकृत तीसरी वैक्सीन स्पूतनिक-वी 19 जून, 2021 से सीमित पायलट लॉन्च के तहत उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
दो डोज़ में दी जाने वाली इस वैक्सीन को फिलहाल दो अस्पतालों – फोर्टिस अस्पताल, मोहाली तथा फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीेट्यूट, गुरुग्राम में उपलब्ध कराया जा रहा है। जल्द ही वैक्सी को देशभर के 11 अन्य शहरों में फैले फोर्टिस के दूसरे अस्पदतालों में भी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा। फोर्टिस ने भारत सरकार के दिशा-निर्देशों मुताबिक, डॉ रेड्डीज़ लैबोरेट्रीज़, से वैक्सीन के स्टॉक को हासिल किया है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जबकि देश कोविड की दूसरी लहर से धीरे-धीरे उबर रहा है और साथ ही, वैक्सीन की कमी के संकट से भी गुजर रहा है।
फोर्टिस हैल्थकेयर के विभिन्न केंद्रों पर कोवैक्सीन और कोविशील्ड पहले से ही उपलब्ध है और अब पायलट लॉन्च् के तहत् तीसरी वैक्सीन के तौर पर स्पूतनिक वी को भी मंजूरी मिल गई है। हाल में कराए गए कई परीक्षणों में स्पूतनिक वी को 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी पाया गया है और कोविड-19 के लक्षणों वाले मामलों में यह 90 प्रतिशत से अधिक कमी कर सकता है, इस तरह, देशवासियों को भविष्य में पैदा होने वाले वायरस के अनेक स्ट्रेन्स से भी यह सुरक्षित रख सकती है। फोर्टिस हैल्थकेयर ने अप्रैल 2021 से अपने टीकाकरण (वैक्सीनेशन) अभियान को चुस्त बनाते हुए 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सी न उपलब्ध करायी है। स्पुतनिक वी वैक्सीन के एक टीके (वैक्सीक न) की कीमत (जो कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई है) 1,145 रूपये है जिसमें प्रशासनिक खर्च भी शामिल है।
डॉ आशुतोष रघुवंशी, प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फोर्टिस हैल्थकेयर ने कहा, फोर्टिस भारत में रहने वाले लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए लगातार सक्रिय है। अब तक, हमारे अस्पताल कोवैक्सीन तथा कोविशील्ड उपलब्ध कराते आ रहे थे लेकिन अब हम डॉ रेड्डीज़ लैबोरेट्रीज़ के साथ मिलकर, देश में सबसे पहले वैक्सीन के तीसरे विकल्प को उपलब्ध कराते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। इसे फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीसट्यूट तथा फोर्टिस अस्पपताल में उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाकर भविष्य में वायरस के म्युलटेंट्स से होने वाले संक्रमण के जोखिमों से बचाव हो सके। हम सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे खुद को वैक्सीकनेट करवाकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें- जब हम खुद को वैक्सी नेट करवाएंगे और कोविड अनुकूल व्यवहार करेंगे, तभी समुदायों में संक्रमणों की श्रृंखला को तोड़ा जा सकता है। यह जरूरी है कि हम अपनी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा बताए गए सभी उपायों का पालन करें और वायरल संक्रमण की तीसरी लहर से अपने परिवारों तथा अपने प्रियजनों का बचाव करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *