चंडीगढ़, 17 जून। मलोया ग्वाला कालोनी में वीरवार को पौधारोपण किया गया। पंडित बलराम पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि मलोया ग्वाला कालोनी राधा कृष्ण मन्दिर कमेटी द्वारा आज मंदिर परिसर में पौधारोपण कर प्राकृतिक आक्सीजन के लिए पौधारोपण मुहिम कि शुरुवात की गयी।
उन्होंने बताया की हमने सारी कालोनी के अंदर पौधारोपण का संकल्प लिया है । इस मौके पर राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित जगन्नाथ पांडेय , पंडित बलराम पांडेय , कमेटी के सदस्य राजू ग्वाला , कृष्ण ग्वाला और वेदपाल घावरी ने पौधारोपण किया।