चंडीगढ़, 16 जून । सरदारी लाल मनचंदा की धर्मपत्नी स्वर्गीय कृष्णा मनचंदा की याद में बुधवार को पौधे लगाए गए । इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन की महा सचिव नीलिमा विश्वास, मोनिका मनचंदा, मीनाक्षी मनचंदा, ममता अरोड़ा और विश्व हिंदू महासंघ पंजाब की संरक्षक सविता खिंदरी ने भी पौधे लगाए।
इस मौके पर सविता खिंदरी ने कहा कि आज पेड़, पौधे लगाने की बहुत जरूरत है। पौधारोपण के इस कार्यक्रम को देखकर उन्होंने खूब प्रशंसा की । जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद गिरि जी महाराज के परम प्रिय शिष्य तरसेम गोयल ने बताया कि स्वर्गीय कृष्णा मनचंदा गुरुदेव ब्रह्म ऋषि विश्वात्मा बावरा महाराज की परम प्रिय शिष्या थी । गृहस्थ में रहते हुए उन्होंने अपना सारा जीवन सेवा सिमरन सत्संग में ही बिताया। आज हमने उनकी याद में पौधे लगाकर उनको श्रद्धांजलि दी है । इस अवसर पर रमेश गोयल, तरसेम गोयल, पवन गोयल, अशोक गोयल भी उपस्थित रहें।