चंडीगढ़, 14 जून । शहर में स्वच्छ भारत मिशन अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सेक्टर 45 और बुड़ैल के मुख्य चौराहों से लेकर हर सड़क किनारे कूड़े के ढेर लगे नजर आते हैं। कभी-कभार सफाई कर्मी भी दिखे तो मनमर्जी से सफाई कर चल देते हैं। कूड़े से उठने वाली बदबू से सभी परेशान हैं, मगर वार्ड पार्षद और निगम अधिकारियों को गंदगी नज़र नही आती है। सेक्टर 45 व बुड़ैल को चमकाने का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि भी शीशा बंद कार से निकल जाते हैं। जब कोई सवाल करता है तो लापरवाह अफसरों को सबक सिखाने का दावा कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर देते हैं।
चंडीगढ़ के पूर्व उप महापौर व कांग्रेसी नेता विजय सिंह राणा ने बताया कि सेक्टर भर में कहीं भी सफाई नजर नहीं आती है। सफाई कर्मी अधिकारियों व नेताओं के घर के पास जरूर सफाई करते दिखाई देते हैं। ऐसा तब हो रहा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता पर सबसे अधिक जोर दे रहे हैं। यहां पर गंदगी के ढेर सब्जी मंडी, कम्युनिटी सेन्टर के सामने, 45-44 रोड पर ,देव समाज कॉलेज के सामने आदि सेक्टर के अनेक मुख्य चौक चौराहों पर सड़क किनारे जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर लगे नजर आ रहे हैं। एक तरफ पार्षद साहब निगम मीटिंग में लायंस कंपनी की तारीफ करते है, कहते है कोई समस्या नही है। इस पर मेरा पार्षद जी से सवाल है कि क्या उन्हें गंदगी दिखाई नही देती है।
युवा कांग्रेस महासचिव विनायक बंगीय का कहना है जहां एक तरफ मेयर साहब खुद झाडू लगाकर लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक कर रहे हैं और वही दूसरी तरफ सेक्टर 45 व बुड़ैल में स्वच्छता मिशन की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही है. इस परेशानी को लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे जिसके कारण आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुड़ैल व सेक्टर 45 में जगह-जगह गंदगी का अंबार दिख रहा है जो कि तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है कि नालों में गंदगी का अंबार है जिससे भयंकर संक्रमण बीमारी फैलने की खतरा बना हुआ है लेकिन किसी भी अधिकारी की नजरें इस पर नहीं जा रही है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है एक तरफ करोना महामारी लगातार अपने पैर पसार रही हैं। वहीं दूसरी तरफ गंदगी के अंबार लगे दिखाई दे रहे हैं। जिससे संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी बना हुआ हैं।