चंडीगढ़, 12 जून । बसपा पंजाब और शिरोमणि अकाली दल का 2022 विधान सभा इलैकशन में गठबंधन हो गया है। इस मौके बसपा चंडीगढ के सभी पदाधिकारिओं और कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग शनिवार को चंडीगढ़ में हुई । इस गठबंधन की खुशी में आज बामसेफ चंडीगढ़ के साथियों ने बहुजन समाज पार्टी ,चंडीगढ़ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह सोनू को सरोपा दे कर सम्मानित किया।
आज इस अवसर पर उपाध्यक्ष एस कंबोज, बीएसपी कोऑर्डिनेटर समय सिंह , पार्टी महासचिव गुरनाम सिंह, गिरवर सिंह सचिव बसपा, मेंबर्स शशि कांत, राधे श्याम, शिमला देवी सहित कई बहुजन समाज पार्टी चंडीगढ़ के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे । इन सभी के इलावा बहुजन समाज से संबंध रखने वाले कई संगठनों के पदाधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे । इस अवसर पर आपस में लड्डू खिलाए गए और खुशी भी जाहिर की । अंत में पार्टी अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने एक बार सभी चंडीगढ़ के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी मुबारकबाद दी और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने कहा कि इस गठबंधन का चंडीगढ़ में नगर निगम के होने वाले चुनावों में फायदा होगा। यह जानकारी सुखदेव सिंह ने जारी एक विज्ञप्ति में दी।