चंडीगढ़, 10 जून। चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला का वीरवार को जन्मदिन था, इस अवसर पर चावला को जन्मदिन की बधाई देने वालों का कांग्रेस भवन एवं घर पर तांता लगा रहा। इस मौके पर चंडीगढ़ काँग्रेस (कॉलोनी सेल) के पूर्व चेयरमैन बीरेंद्र रॉय ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस भवन जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान वीएन तिवारी, रिंकू गर्ग, पवन श्रीवास्तव, राम सुमेर सिंह, रोशन मिश्रा के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।