चंडीगढ़, 9 जून । जीरकपुर नगर कौंसिल के मुंसिपल इंजीनियर मुकेश राय के नेतृत्व में जेई विक्टर व सुशील गोयल एवं बिल्डिंग इस्पेक्टर लखबीर की टीम ने बुधवार को जीरकपुर के प्रभात रोड पर अनाधिकृत कालोनियां जिसमें मन्नत 2 और शंकर सिटी शामिल है पर कार्रवाई करते हुए कथित बिल्डरों द्वारा निर्माण की गई सड़कों को जेसीबी से उखाड़ डाला।
ज्ञात हो कि लगातार जीरकपुर नगर कौंसिल के अधिकारियों को अवैध कालोनियों की शिकायत मिल रही थी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुंसिपल इंजीनियर ने कहा कि यह कालोनियां पूर्ण रूप से अवैध थी इसलिए इन पर आज कार्रवाई की गई है और आगे की कार्यवाही के लिए विभाग ने कागजी कार्रवाई भी शुरू की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जितने भी अवैध निर्माण जीरकपुर के अंदर हुए हैं उन सब के विरुद्ध कड़ा से कड़ा संज्ञा लिया जाएगा। लगातार जीरकपुर के अंदर अवैध निर्माण से चल रहा है और जिस में बार-बार कहीं ना कहीं उच्च अधिकारियों पर भी सवाल उठते हैं उसके बीच में कार्रवाई निगम अधिकारियों की तरफ से सराहनीय कदम है।