चंडीगढ़, 9 जून । एकता कॉन्ट्रक्ट वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 594 सबंदत कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की जनरल बॉडी मीटिंग में बुधवार को सर्वसमति से सोनू को प्रधान, वीर को महासचिव तथा राज कुमार को चेयरमैन चूना गया।
इसके इलावा साहिल को कैशियर, सौरव,पूजा, आशीष तथा सुबाश को वाइस प्रेसिडेंट, विकाश को ज्वाइंट सेक्रेटरी, अतुल को एडवाइजर, सूरज और जोजा को ऑफिस सेक्रेटरी, रोहित तथा सनी को प्रेस सेक्रेटरी चुना गया। मीटिंग में मांग पत्र भी तैयार किया गया जो डायरेक्टर हैल्थ सर्विसेज अमनदीप कौर कंग को सौंपा गया। वहीं डायरेक्टर से मीटिंग के लिए समय भी मांगा गया।