चंडीगढ़, 8 जून । अखिल भारतीय मजदूर यूनियन, पंजाब के प्रधान और सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल (यू.के) के उप प्रधान एडवोकेट अश्वनी बगानिया की अध्यक्षता में एक बैठक मंगलवार को शाखा खरड़ और चंडीगढ़ में हुई, बैठक में सर्व सहमति से यह मांग उठी की डॉक्टर राज कुमार वेरका को पंजाब सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया जाए।
बैठक में संजय वाल्मीकि ने कहा जिस प्रकार पंजाब सरकार में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, उसी तरह पंजाब की वाल्मीकि मजहबी सिख कम्युनिटी को भी उसका प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए और उसी के साथ यू.के में भी आज सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल (यू.के) की मीटिंग भगवान वाल्मिकी मंदिर बर्मिंघम में संपन्न हुई।
यह बैठक सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल (यू.के) के प्रधान फकीर चंद सहोता के नेतृत्व में हुई। इसमें ज्ञानचंद ने अपने विचारों में कहा कि डॉ राजकुमार वेरका को उपमुख्यमंत्री बनाया जाए बनाया जाए ताकि वाल्मीकि मजहबी सिख लोगों के हितों की और उनके अधिकारों की रक्षा की जा सके।
मीटिंग में ये मुद्दा गंभीरता से पारित किया गया। मीटिंग में फकीरचंद सहोता, जगदीश राय ,ज्ञानचंद, देवराज सहोता, खुशविंदर मट्टू, रशपाल मट्टू, दिलीप चंद नाहर, सुरेंद्र कुमार, इन सभी लोगों ने हिस्सा लिया। यही नहीं इसी विषय पर जगतपुरा में संदीप के नेतृत्व में डॉ राजकुमार वेरका को मुख्य उपमुख्यमंत्री बनवाने के लिए बैठक हुई। जालंधर में सुरजीत सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई। कपूरथला में जागीर सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई। तरनतारन में निर्मल सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई। अमृतसर में गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई।
पटियाला में राजकुमार के नेतृत्व में बैठक हुई। नया गांव में मनोज कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई। सभी ने सर्व सहमति से यही मांग की वाल्मीकि / मजहबी सिख कम्युनिटी को उसका उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए। आपको बता दे की इन सभी लोगो और संस्थाओं ने पंजाब में एडवोकेट अश्वनी बगानिया जो की अखिल भारतीय मज़दूर यूनियन के पंजाब प्रधान और सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल (यू.के) के उप प्रधान है, के नेतृत्व में विधानसभा इलेक्शन, लोकसभा इलेक्शन और हाल ही में हुए नगर निगम और नगर कौंसिल के इलेक्शन में अपने साथियो के साथ मिलकर बढ़ चढ़ कर कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार किया है।