10 जून को बिजली मुलाजिम करेगे सामूहिक भुख हड़ताल

Spread the love

चंडीगढ़, 8 जून । इलैक्ट्रीकल वर्कमैन युनियन के आहवान पर बिजली वर्करों की मीटिंग मंगवार को इलेक्ट्रिकल मेंटिनेंस बूथ सैक्टर 9 मे हुई।
मीटिंग को सम्बोधिन करते हुए को-आर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेण्ट एंड एमसी इम्पलाइज एंड वर्करज यूटी चण्डीगढ के महासचिव राकेश कुमार, युनियन के प्रधान किशोरी लाल ने कहा कि इलैक्ट्रीकल सर्कल के अन्तर्गत काम कर रहे आउटसोसर्ड वर्करों का ठेकेदारों द्वारा हो रहा शोषण बन्द नहीं हो रहा है। ठेकेदारों की मनमानी के सामने इलेक्ट्रिकल के अधकारी के हौसले पस्त हो चुके हैं। ठेकेदार शरेआम वर्करों की रीइंग्सिमेंट के लिए बड़ी रकमें वसूल रहे हैं पर अधकारी उनके खिलाफ कारवाही से कतरा रहे हैं। जब के माननीय एडवाइजर ने सख्त नर्देश निकाल रखे हैं कि ऐसे ठेकेदारों किलाफ त्तरूत कारवाही की जाए। पर चिन्ता का का विष्य यह है कि प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा के निर्देशों (जिनमें कहा गया था कि ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाई की जाए) की धज्जियां उडाई जा रही हैं। यह सब चण्डीगढ़ प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। इलैक्ट्रीकल वर्कमैन युनियन ने इलैक्ट्रीकल अथारिटी को चेतावनी दी है कि अगर इन भ्रष्ट एजंसियों पर कार्यवाई नहीं की तो युनियन आन्दोलन को तेज करेगी और 10 जून को एक दिन की समुहक भुख हड़ताल की जाएगी जिस की पूरी जुमेवारी इलेक्ट्रिकल विभाग के अधकारियो की होगी।
मीटिंगो में प्रमुख तौर पर वरिन्द्र सिंह बिष्ट, किशोरी लाल,राकेश कुमार, दविंदर कुमार , जसपाल ,प्रीतम सिंह, दीपक कुमार, शाम लाल, चैन सिंह राणा,अवतार सिंह,सुखविन्द्र सिंह, बलविन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *