चंडीगढ़, 7 जून । चंडीगढ़ विकास माहमंच के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने चीफ़ इंजीनियर से सोमवार को मुलाक़ात कर उन्हें गाँव की मौजूदा स्तिथि से अवगत कराया साथ ही गाँव के रुके विकास कार्यों को जल्द पूरा कराने की माँग की। सुनील गुप्ता ने बताया की जल्द ही गाँव से सटे फ़ॉरेस्ट में जल्द ही गाँव वाले लोगों के सैर वॉकिंग के लिए क़रीबन 2 से 2.5 किलोमिटर का 10 फुट का ट्रैक तैयार होने जा रहा है। सभी गाववासी से अनुरोध कोई भी अब जंगल की ओर कूड़ा कचरा ना डाले। सफ़ाई कम्रचारियों द्वारा सफ़ाई व अन्य काम शुरू हो चुके हैं जिसके लिए। चंडीगढ़ फ़ोरीस्ट डिपार्टमेंट का गुप्ता ने आभार व्यक्त जताया है।