चंडीगढ़, 7 जून । रॉक गार्डन से निकाले गए आउट सोर्स्ड सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को काले चोले पहन कर रोड डिवीजन 2 सैक्टर 9 के सामने जोरदार प्रदर्शन किया,तथा नौकरी से निकाले गए वर्करों को काम पर वापिस रखने की मांग करते हुए जोर दार नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियो को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह तथा महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि अधकारी पिशाले एक साल से असुवास्न देते आ रहे हैं किन्तु सभी सफाई कर्मचारियों को अभी तक वापिस काम पर नहीं रखा गया। उन्हों ने आगे कहा कि अगर काम से निकले गए वर्करों को वापिस काम पर नही रखा गया तो आंदोलन को होर तेज़ करेगे।
पिछले साल लॉक डाउन मे निकाले गए आउट सोर्सेड सफाई कर्मचारियों को अभी तक वापिस काम पर नहीं लिया गया। एक साल होने को है किंतू रोड के अधकारियो के लारो का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा।सरकार के ऑर्डर है कि करोना काल में किसी वर्कर को काम से निकाला नही जाएगा। चीफ इंजीनियर कम स्पैशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग सीबी ओझा ने भी वर्करों को काम पर वापिस रखने के निरदेश दिए थे किन्तु नर्देशो के बावजूद करोना काल मे निकाले गए वर्करों को अभी तक वापिस काम पर नहीं लिया गया।
आज फिर कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के वफद को बुला कर एस ई श्री मती जिगना के संगदिया ने निकाले वर्करों को वापिस काम पर रखने का भरोसा दिया, उन्होंने बताया कि तीन स्वीपरो का केस दो दिन में मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा तथा रहते 4 वर्करों को बेलदारो मे रख लिए जाएगा। बेलदारों को रखने के लिए मंजूरी का केस 27.5.2021को भेज दिया है। इस मीटिंग में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर उमेश कुमार भी शामल थे।
लीडरशिप ने कहा कि अगर 10 दिन मे वर्करों को काम पर वापिस नहीं रखा गया तो फिर आंदोलन तेज किया जाएगा। लीडरशिप ने एसईजो को बताया कि रॉक गार्डन में काम कर रहे सिक्योरिटी गार्ड्स का भी ठेकेदार शोषण कर रहा। उनको पुरी सैलरी दे कर आधी ठेकेदार वापिस ले लेता है, अगर वर्कर पैसे देने से मना करते हैं तो उनको नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है जे सभ निचले स्तर पर अधकारियो की मिली भगत से हो रहा हैं।
प्रदर्शनकारियो को सतिंदर सिंह, राकेश कुमार , राजिंदर कुमार,विकरम, किशोरी लाल, दलजीत सिंह, शाम लाल वीर सिंह, संतोष सिंह, रवी कुमार, माईकल, रामफल, गुरमेल सिंह दारा, अमरजीत सिंह, नरेश कुमार, कमल कलयाण आदि शामिल हुए।