चंडीगढ़, 5 सितंबर। ड्रग्स फ्री हरियाणा के संदेश को जन – जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर शुरू की गई प्रदेश स्तरीय साइकिल रैली के सम्मान में सोमवार की शाम झज्जर के गांव खातीवास स्थित संस्कारम ग्रुप ऑफ एजुकेशन परिसर में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नशे को जड़ से खत्म करने के लिए किए जा रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन अनुकरणीय है। कार्यक्रम का डीसी कैप्टन शक्ति सिंह,एसपी डॉ. अर्पित जैन, मशहूर कलाकार गजेंद्र फोगाट, शिक्षाविद महिपाल यादव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्कारम संस्थान के चेयरमैन महिपाल यादव ने सभी मुख्य मेहमानों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
जिला प्रशासन के संयोजन में सूचना, लोक संपर्क एवं भाषा विभाग के विशेष सहयोग से सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों के साथ विद्यार्थियों ने दमदार प्रस्तुतियां देते हुए नशे के खिलाफ जोरदार अलख जगाने का प्रयास किया। कार्यक्रम की शुरुआत सूचना, जनसंपर्क विभाग के जिला कार्यालय की भजन मंडलियों ने की। भजन पार्टी टीमों ने रागिनियों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने की अपील की। मशहूर कलाकार गजेंद्र फोगाट ने स्वयं देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। साथ ही ब्रेक थ्रू संस्था के कलाकारों ने हमारी समस्या-हमारा प्रयास नाटक की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा। हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने हरियाणवी समूह नृत्यों की भी शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर मास्टर महेंद्र ने अपने चुटकुलों से लोगों का खूब मनोरंजन किया।
उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर टोल फ्री नम्बर 8030305020 जारी किया गया है,जिस पर नशे से जुड़ी किसी भी प्रकार की सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षण संस्थाओं और प्रशासन के अधिकारियों को बधाई दी। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की सार्थक पहल नि:संदेह झज्जर सहित समस्त हरियाणा को नशा मुक्त बनाने में सफल होगी। साइक्लोथॉन रैली में संतों का आर्शीवाद भी प्रतिभागियों को मिला है।