चंडीगढ़, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को हरियावल पंजाब चंडीगढ़ इकाई की तरफ से “किचन के अपशिष्ट खाद्य सामग्रियों से, उपयोगी खाद कैसे बनाये”, विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस विषय पर पर्यावरण मोटिवेटर और शिक्षिका शरनजीत कौर ने सभी प्रतिभागियों को घर के किचन से रोज़ निकलने वाले खाद्य पदार्थों के वेस्ट से उपयोगी खाद बनाने की बिधि विस्तार से बताई। इस अवसर पर उन्होंने वर्मी कम्पोष्ट बनाने के तरीके भी बताये, आज के इस वेबिनार में फारेस्ट आफिसर प्रभुनाथ साही ने, गिलोय एवं अन्य औषधि पौधों की महत्ता के बारे में बात की। कुल 71 पर्यावरण प्रेमियों ने इस वेबिनार में हिस्सा लिया।