चंडीगढ़, 5 जून। मानवाधिकार संरक्षण ब्यूरो ट्राईसिटि चण्डीगढ ईकाई ने अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर सेक्टर 16 के पार्क निकटतम पावर हाउस के पास पीपल, नीम, आम के पौधे लगाए पौधारोपण करते हुए ट्राईसिटि के महासचिव शशि प्रकाश पाण्डे ने कहाँ कि प्रतेक व्यक्ति एक वृक्ष अवश्य लगाएं तथा उसका संरक्षण करें।
उन्होंने कहा कि स्मरण रहे कि पर्यावरण सुरक्षित रहने पर ही हमारा अस्तित्व रहेगा। अतः नितांत आवश्यक है कि हम प्रकृति के अनमोल उपहारों का संरक्षण एवं संवर्धन करें। हमारा परम कर्तव्य है कि आने वाली पीढ़ी को हम उपहार स्वरूप स्वच्छ व प्रदूषणरहित पर्यावरण दें। पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर शशि प्रकाश पाण्डे,उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह रावत ,संजीव कुकरेती, मनु सिंह, हरदीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।