चंडीगढ़, 5 जून । विश्व पर्यावरण दिवस पर एनवायरमेंट सेविंग वेलफेयर सोसायटी चंडीगढ़ की तरफ से हर साल की तरह सेक्टर 47 में पीपल, बरगद, नीम (त्रिवेणी), चंदन एवं पाम के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश दिया गया।
संस्था की महासचिव मीरा शर्मा ने बताया कोरोना महामारी के समय जहां एक तरफ लोग कृत्रिम ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पौधे हमें मुफ्त में दिन रात ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाये। संस्था के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सरकार से मांग की कि 10वीं, 12वीं एवं हर एक डिग्री को प्राप्त करने की एक अनिवार्यता बना दी जाए कि बच्चे 11 पौधे लगाएं एवं उसे संरक्षित कर आगे बढ़ाएं तभी उनको डिग्री दी जाए। इससे पौधारोपण की प्रक्रिया को एक गति मिलेगी और बच्चों को पौधारोपण की प्रेरणा मिलेगी। संस्था ने सभी देशवासियों से अपील किया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसे संरक्षित भी करें।