चंडीगढ़, 24 अगस्त। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किन्नर समाज के द्वारा सेक्टर 26 के बापूधाम स्थित किन्नर जय माता मंदिर में पीर बाबा की चादर नआज करके व धुना लगाकर करके आशीर्वाद प्राप्त किया कई वर्षों से पीर बाबा की चादर चढ़ाई जाती है यहां पर श्रद्धालुओं का ताता हर साल बढ़ता है कि यहां की मानता यह दर्शाती है मानो चादर चढ़ा कर सभी को आनंद मुक्त कर देती है किन्नर व श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर मनवांछित फल पाते हैं अपनी परंपराओं को कायम रखते हुए निभा रहा है भिन्न-भिन्न स्थान से आए श्रद्धालु के लिए चादर चढ़ाना वैधुना पूजा करना बड़ा महत्व पूर्ण माना जाता है और सभी श्रद्धालुओं ने भगवान के आगे सर मस्तक होकर नमन किया प्रार्थना स्तुति की यह उत्सव 11 दोनों तक ऐसे ही चलता रहता है ह्सोउल्लास से मानते हैं श्रद्धालु की लंबी लगी कतार और अपनी अपनी चादर चड्ढा कर श्रद्धालुओं मनोकामनाएं पूरी होती है सभी किन्नर समाज के लोग 19 अगस्त से यहां पर वार्षिकोत्सव का आनंद लेकर मानते हैं । उत्सव के छठवें दिन वीरवार शाम को चादर चढ़ा कर पूर्ण विश्वास से आशीर्वाद प्राप्त किया।
डेरे की प्रमुख कामिनी कमली अम्मा ने बताया कि यह उत्सव हर साल हर्षोल्लास से मनाया जाता है जिसमें नगर खेड़ा पूजन, माता की चौकी, पीर बाबा को चादर अर्पण, मंडी पूजन, कलश यात्रा, रथ यात्रा, 108 ज्योति पूजन इत्यादि अनेक भक्तिमय कार्य किए जाते हैं । आगे उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन जरूरतमंदों के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई है।