जून में सरकार लाभार्थियों को नहीं देगी सरसों तेल एवं नमक

Spread the love

चंडीगढ़, 4 जून । जन साधारण को सूचित किया जाता है कि माह जून-2021 में हैफेड की ओर से सरसों तेल उपलब्ध नहीं हो सका है, जिस कारण माह जून-2021 में लाभार्थियों को राशन डिपुओं के माध्यम से सरसों तेल का वितरण नहीं किया जा सकता है। सरसों का बाजार में अधिक मूल्य होने के कारण किसानों ने सरसों को बाजार में ही लगभग 6500 से 7000 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेच दिया है। इस प्रकार हैफेड के पास सरसों की अनुपलब्धता के कारण सरसों तेल उपलब्ध नहीं हो सका है।
इस सन्दर्भ में राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि माह जून-2021 से लाभार्थियों को सरसों तेल पर दिया जाने वाला अनुदान/सब्सीडी (250/- रूपये प्रति 2 लिटर), सीधे तौर पर एएवाई तथा बीपीएल परिवारों के बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी। राज्य सरकार के इस निर्णय से कुल 11,40,748 एएवाई तथा बीपीएल परिवारों को सीधे तौर पर अपने बैंक खाते में सरसों तेल सब्सीडी (250/- रूपये प्रति परिवार) प्राप्त होगी। यह प्रक्रिया हैफेड के पास सरसों उपलब्ध होने तक जारी रहेगी। सरसों की उपलब्धता के लिए सरकार प्रयासरत है।
नमक के बारे में लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि लाकडाउन के कारण आपूर्तिकर्ता (ेनचचसपमत) नमक की 1 किलोग्राम की पैकिंग की व्यवस्था नहीं कर सका, जिस कारण माह जून-2021 में नमक वितरित नहीं करवाया जाएगा। जैसाकि जनसाधारण को विदित है कि नमक पर सरकार की ओर से कोई सब्सीडी नहीं प्रदान की जाती, सरकार द्वारा नमक को थोक में खरीदकर लाभार्थियों को सस्ते दामों पर वितरित किया जाता है। चंूकि नमक की सप्लाई का कार्य कान्फैड द्वारा नियुक्त आपूर्तिकर्ता (ेनचचसपमत) के माध्यम से किया जाता है, अतः नमक की 1 किलोग्राम की पैकिंग उपलब्ध होते ही, इसका वितरण आरम्भ कर दिया जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा, उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *