चंडीगढ़, 23 अगस्त। हरियाली तीज के पावन अवसर पर वायुसंगिनी सेक्टर 31 कीर्तन मंडली टीम ने सनातन धर्म मंदिर मे पूजा अर्चना, अनुष्ठान एवं कीर्तन कर तीज का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। मीरा शर्मा ने बताया की तीज हर वर्ष विवाहित महिलाएं अखंड सुहाग, सौभाग्य एवं अपने पति के लंबी उम्र की कामना के लिए करती है। मंगलवार कीर्तन मंडली टीम की संयोजक मीना सिंह, कृष्णा, सुमन, रंजना, मधु, ममता, सोनी सिंह, मुन्नी सिंह, कावेरी पांडे, मीनू, अंशु, नीतू, उषा, सोनी, बबली, रीता, शिवा पंडित के साथ वायु संगिनी महिलाओं ने वायुसेवा मंदिर सेक्टर 31 डी चंडीगढ़ में विधि विधान से हरियाली तीज का कार्यक्रम मनाया।