गड्ढे में गिरे मजदूरों की जान बचाने वाले पुलिस वालों को समस्या समाधान टीम ने किया सम्मानित

Spread the love

चंडीगढ़, 4 जून । 25 मई की शाम को इंस्पेक्टर रंजीत सिंह अपनी टीम के साथ जीरकपुर बैरियर पर यातायात ड्यूटी कर रहे थे। करीब 6.30 बजे वायरलेस पर मैसेज आया कि एयरपोर्ट लाइट के पास दो मजदूर गहरे गड्ढे में गिर गये है। उसी समय इंस्पेक्टर रंजीत सिंह अपनी टीम के सहायक थानेदार भूप सिंह, हवलदार कर्मबीर, सिपाही सुभाष, सिपाही राहुल, सिपाही अजय पाल व सिपाही सुखविंदर को लेकर घटना स्थल पर उन्हें बचाने के लिए चल पड़े।
उन्होंने देखा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीन सीसीटीवी कैमरे की केबल बिछाए जाने के लिए खोदे 7 फुट गड्ढे में दो लोग मिट्टी में दबे हुए है और उनका सिर्फ सिर दिख रहा हैI वहां मिट्टी की दलदल थी और मिट्टी धीरे-धीरे खिसक रही थी I इन्होंने बड़ी सूझ-बूझ से सभी लोगों को गड्ढे से दूर किया और कस्सी की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद उनको जिंदा बाहर निकाला I इसी बहादुरी को सम्मान देने के लिए शहर की समाजसेवी संस्था समस्या समाधान टीम ने इस बहादुरी में शामिल सभी यातायात पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया I ट्रैफिक पुलिस के सभी बहादुर जवानों को डीएसपी एडमिन पलक गोयल ने समस्या समाधान टीम चंडीगढ़ की तरफ से प्रशस्ति पत्र व समस्या समाधान टीम के उप प्रधान ओंकार सैनी ने श्रॉफा देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर समस्या समाधान टीम के प्रधान ऐ के सूद ने कहा कि आज के समय में जब हर कोई अपने काम से काम रखता है और किसी दूसरे की सहायता नही करता ऐसे समय में यातायात पुलिस के इन कर्माचारियों ने मानवता का एक उदहारण पेश किया है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम हैI क्योंकि किसी की जान बचाना इनकी ड्यूटी नहीं थी और ये ट्रैफिक सम्भालने की ड्यूटी पर तैनात थे परंतु इन्होंने किसी की जान बचानेके लिए इन्होंने अपनी स्वयं की जान खतरे में डाल कर उनकी जान बचाई हैI इस मौके पर समस्या समाधान टीम चंडीगढ़ के मनोज शुक्ला, मनप्रीत कौर, बबलू वर्मा,राहुल हिपहॉपर, फहीम अहमद, दिनेश दिलेरे, आदि मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *