चंडीगढ़, 2 जून । विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा आयाम के अध्यक्ष ऋषि राज ने बताया कि एक बेसहारा और बीमार गौ माता के इलाज के लिए नगर निगम के पदाधिकारियों जिनसे पिछले कुछ दिन से लगातार संपर्क किया गया, लेकिन उनका सरकारी कुर्सी पर बैठकर टालमटोल का रवैया बढ़ता ही जा रहा है, जिस काम के लिए उन्हें नगर निगम ने रखा है वह छोड़ कर वह किंतु परंतु में लगे हुए हैं हमेशा गाड़ी ना होने का बहाना या सरकारी गाड़ी छोड़ प्राइवेट गाड़ी का बहाना देकर वह अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैंl
विहिप चंडीगढ़ के गौ रक्षा प्रमुख जतिंदर दलाल ने बताया कि हम जल्द ही ऐसे कार्यरत पदाधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत नगर निगम कमिश्नर व चंडीगढ़ के एडवाइजर को देंगे और यह मांग करेंगे की जो लोग सेवा भाव से जो इस कार्य को कर सके। उनको ऐसी जगह कार्यरत करें ताकि गौ माता की देखभाल हो सके l सरकारी कुर्सी पर बैठकर तानाशाही और लापरवाही नहीं सहेगा विश्व हिंदू परिषद और विहिप नगर निगम से यह भी मांग करता हैं की ऐसे सरकारी लोगों के लिए कानूनों के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही करें l