100 निरंकारी श्रद्धालुओं ने कोविड-19 के दौरान किया रक्तदान

Spread the love

चंडीगढ़, 30 मई । रविवार को भरपूर गर्मी और कोविड – 19 के बावजूद जीरकपुर के संत निरंकारी सत्संग भवन में 11वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कैम्प में 100 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया जिसमें 8 महिलाओं भी शामिल थी। इस शिविर का उदघाटन मास्टर जसवंत सिंह मुखी, संत निरंकारी सत्संग भवन, जीरकपुर ने अपने कर-कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज जहाँ सारा संसार कोरोना नामक महामारी से जूझ रहा है, वहीं निरंकारी मिशन भारत के विभिन्न शहरों में अपने भवनों में कोविड उपचार केन्द्र चलाने के अतिरिक्त निरन्तर रक्तदान शिविर चला कर मानवता की भलाई हेतु अपना योगदान दे रहा है।
मास्टर ने बताया कि रक्तदान शिविर में कोविड-19 के बचाव हेतु सभी दिशा निर्देशों का पालन किया गया । उन्होंने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सभी रक्तदानियों व सेवादल के सदस्यों तथा अन्य सभी कार्यकत्र्ताओं का धन्यवाद किया।
रक्तदानियों को अपना आशीर्वाद देने के लिए आए हुए गणमान्य व्यक्तियों सरदार दीपइन्दर सिंह ढिल्लों एरिया इंचार्ज डेराबस्सी, सरदार उदयवीर सिंह प्रधान एम.सी. जीरकपुर तथा सरदार नवतेज सिंह नवी ;एम.सी. वार्ड न. 30 तथा इनके सहयोगियों का भी आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही मास्टर जसवंत सिंह ने डाक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कठिन समय में रक्त एकत्रित करने की सेवा निभाई।
इस रक्तदान शिविर में सिविल हॉस्पिटल फेस 6, मोहाली से डॉ. गगन के नेतृत्व में आई 11 मैंबर्स की टीम ने रक्त एकत्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *