जरुरतमंद ब्राह्मण परिवारों को श्री परशुराम सर्व सांझा खाद्य राशन किट मुहिम जारी रहेगी: मनोज गोविंदपुरिया

जरुरतमंद ब्राह्मण परिवारों को श्री परशुराम सर्व सांझा खाद्य राशन किट मुहिम जारी रहेगी: मनोज गोविंदपुरिया
Spread the love

चंडीगढ़, 29 मई । चंडीगढ़ ऑल इंडिया श्री परशुराम महादल के फाउंडर चेयरमैन पंडित आरके शर्मा दादाजी, महादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मनोज शर्मा गोविंदपुरीया तथा महादल के प्रमुख सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत शर्मा पंचकूला ने बताया कि कोरोनाकाल के समय मंदिर बंद होने या अन्य कारण से ब्राह्मण समाज को काफी विशेषकर खाद्य राशन सामग्री से वंचित होना पड़ रहा है इसको देखते हुए ऑल इंडिया श्री परशुराम महादल ने परशुराम जयंती से विशेष कर ब्राह्मण समाज को श्री परशुराम सर्व सांझा राशन किट देने की मुहिम शुरू कर दी थी।
अध्यक्ष मनोज शर्मा गोविंदपुरिया ने कहा कि इस मिशन को आगे भी इसी तरह से जारी रखने का प्रयास किया जा रहा है। और जरूरतमंद ब्राह्मण परिवारों को सभी के सहयोग से खाद्य राशन सामग्री से सहायता करने का प्रयास जारी रहेगा। जरुरतमंद ब्राह्मण परिवारों को ऑल इंडिया श्री परशुराम महादल की तरफ से राशन की किट दी जाएगी। दानी सज्जनों से भी अपील की गई है कि इस परशुराम सर्व सांझा खाद्य राशन सामग्री किट में अपना सहयोग देने की कोशिश करें जिसके लिए सलाहकार विक्रांत शर्मा से 94172 55452 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *