चंडीगढ़, 29 मई । कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्ज यूटी चंडीगढ़ ने शनिवार को सेक्टर 25 में युनीयन लीडरशिप के लिए टरेनिंग कैंप का आयोजन किया। जिसमें ट्रेड यूनियन मूवमैंट के समुख आ रही नई चनोतिया के बारे में लम्बी विचार चर्चा की गई।
इस टरेनिंग कैंप के प्रमुख प्रवकता जगत राम ने टरेड युनीयन ऐकट, वरकमैंन कंपनसेशन ऐकट, कंसट्रक्शन बोरड के मेंबर बनने संबंधी तथा कंटरैकट लेबर ऐकट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस टरेनिंग कैंप में कोआरडीनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महा सचिव राकेश कुमार ने लीडरशिप को संबोधन करते हुए कहा कि माजूदा समय मे ट्रेड यूनियन बहुत ही कठिन हालातो से गुजर रही हैं, ऐसे में हमे जानकारी लेने के साथ अपनी जुमेवरी को भी समझना पड़ेगा।
मजदूरों मुलाज्मो के मसले को हल करवाने को लेकर हमे जायदा संजीदा होना पड़ेगा। सरकार की मुलाजिम वितोधी नीति के खलाफ सांजा आंदोलनों का आहवान करना पड़ेगा। इस कैंप परमुख तोर पर हरी मोहन, रजिंदर कुमार, नरेश कुमार, दविंदर सिंह, रवी चंदर, शीरी पाल, दलजीत सिंह, मुर्गेशन,धर्मवीर, सोनू, गुरमीत सिंह, गुरमेल सिंह दारा, किशोरी लाल, संतोष सिंह, चरनजीत सिंह, अमरजीत सिंह, मुरगेशन, शतीस कुमार आदि शामिल हुए।