सहकार भारती ने सेवा भारती को सौंपे मास्क, सैनीटाईज़र व पीपीई किट

Spread the love

चंडीगढ़, 28 मई । कोरोना महामारी से पूरा देश आज एकजुट होकर लड़ रहा है। लोग घरों में बंद हैं लेकिन मानवता का धर्म निभाते हुए अनेकों समाजसेवी और संस्थाएँ सेवाधर्म निभा रही हैं। इसी के तहत शुक्रवार को सहकार भारती के राष्ट्रीय मंत्री देवेंदर सिंह और समस्त सहकार भारती, चंडीगढ़ प्रदेश की टीम ने साथ मिलकर सेवा भारती, पंजाब के अध्यक्ष अमृतसागर को पीपीई किट, मास्क, सैनीटाईज़र और फ़ेस शील्ड सौंपे। अमृतसागर ने देवेंदर सिंह को बताया कि सेवा भारती पूरे प्रदेश में कोरोना मरीज़ों अथवा ज़रूरतमंद लोगों को सहायता पहुँचा रही है।
उल्लेखनीय है कि सहकार भारती चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा पिछले एक साल से अधिक समय से कोरोना पीड़ितों एवं ग़रीबों हेतु सूखा राशन वितरण करने से लेकर दवाइयाँ, मास्क, सैनीटाईज़र, सब्ज़ियाँ आदि का वितरण पुलिस और प्रशासनिक विभाग मिलकर किया जा रहा है ।
इस अवसर पर सहकार भारती, चंडीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष श्यामसुंदर कौशल, संगठन प्रमुख गोपाल अत्रि, महामंत्री बलदीप सिंह, सहकार भारती मीडिया प्रभारी दिनेश दिक्षित और विद्यार्थी परिषद के ऋषभ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *