चंडीगढ़, 28 मई । प्रांत निर्देशानुसार सेवा सप्ताह विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल चंडीगढ़ के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ मंत्री सुरेश राणा के मार्गदर्शन में 28 मई दिन शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चंडीगढ़ द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को एक माह का राशन वितरित किया गया।
सह मंत्री देवेंद्र सिद्धू ने जारी एक बयान में बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर राशन महानगर के पदाधिकारियों अंकुश गुप्ता, सुशील पांडेय, अनुज सहगल, मनोज शर्मा, पंकज शर्मा, अमित हंस, सुभाष गुप्ता, रेनू रोहिल्ला, पंकज गुप्ता, ममता डोगरा, भरत भूषण कपिला, राजेंद्र गुप्ता, मनीष बक्शी, नरेंद्र बंसल के सहयोग से वितरित किया गया।