जिला पंडित दीनदयाल की संगठन के कार्यक्रमों को लेकर हुई बैठक

Spread the love

चंडीगढ़, 28 मई । गांव मौली में भाजयुमो जिला पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अध्यक्ष शशांक भट्ट के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसका मार्गदर्शन भाजयुमो चंडीगढ़ प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी जसमनप्रीत सिंह और प्रदेश सचिव और जिला सह प्रभारी रोबिन राणा ने किया ।
जसमनप्रीत सिंह और शशांक भट्ट ने कहा केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं इस के उपलक्ष में 29 मई और 30 मई को पुरे देश में कार्यक्रम किए जाएंगे, भाजयुमो चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विजय राणा के नेतृत्व में कार्यक्रम करेगा। 29 मई को सेक्टर 30 चंडीगढ़ अग्रवाल भवन में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा और 30 मई को जिला पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सभी एरिया में राशन वितरण, मास्क और सेनिटाइजर वितरण,कॉलोनी गावों को सेनेटाइजर करवाना, फल वितरण, पौधा रोपण, लंगर लगाना आदि कार्य किये जायगे ।
बैठक में जिला पंडित दीनदयाल उपाध्याय महामंत्री प्रदीप मालिक(मोंटी), जिला उपाध्यक्ष अमित बिड़ला, दिनेश त्रिपाठी, दीपक शर्मा, खुशबू वर्मा, जिला सचिव सुरिंदर चौधरी, आकाश श्रीवास्तव,मनप्रीत सिंह, राहुल चौधरी, सागर राणा आदि युवाओं ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *