चंडीगढ़, 28 मई । डिफेंस रियलेटर ग्रुप ने शुक्रवार को कारगिल में शहीद हुए वीर वायु सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। नेशनल एक्स सर्विसमैन कोआर्डिनेशन कमेटी चंडीगढ़ अध्यक्ष राकेश शर्मा ने शहीद सभी वीर वायुसैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
राकेश शर्मा ने बताया कि 28 मई 1999 कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन विजय को कुशल अंजाम देते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों के विरुद्ध वायुसंग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले चार जांबाज बहादुर वायुसैनिक योद्धाओ स्कवाइडन लीडर आर पुंडीर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मुहिलान, सार्जेंट पीवीएनआर प्रसाद तथा सार्जेंट राजकिशोर साहू ने भारतीय वायु सेना के ऑपरेशन विजय को सफल अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि कारगिल द्रास क्षेत्र के तोलो लिंग में पाकिस्तानी घुसपैठियों के विरुद्ध वायु संग्राम में पाकिस्तानी घुसपैठियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इसी दौरान घुसपैठियों के मिसाइल ने एमआई -17 हेलीकॉप्टर पर सीधा प्रहार कर किया जिससे हेलीकॉप्टर सहित पायलट एवं सभी क्रू मेंबर शहीद हो गये।
शहीद सार्जेंट राज किशोर साहू और उन्होंने एक साथ 1989 में तकनीकी प्रशिक्षण एंट्री 164 में वायुसेना ज्वाइन किया था और साथ में साम्बरा और तांब्रम में ट्रेनिंग ली थी । शहीद साहू विनम्र, मृदुभाषी स्वभाव के साथ कार्य और लगन के पक्के थे। शर्मा ने बताया सभी साथी वायुसैनिको ने ग्रुप बडीज 164 के माध्यम से देश के लिए सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।