चंडीगढ़, 28 मई। भारत विकास परिषद व समाजसेवी संजय टंडन की अगुवाई वाली कोम्पिटेंट फ़ाउंडेशन के साँझे प्रयासों से सेक्टर-24 स्थित इंदिरा हॉलिडे होम में गठित मिनी कोविड केयर सेंटर में शुक्रवार को अमित राणा के माध्यम से अल्पला इंडिया द्वारा गार्डियन ऐज्युकेश्नल वेल्फ़ेर सोसाइटी के माध्यम से 100 पर्सनल हाईजीन किट भेंट किए गए।
यह पर्सनल हाईजीन किट गार्डियन ऐज्युकेश्नल वेल्फ़ेर सोसाइटी के अमित राणा से प्राप्त हुए, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व मनोनीत पार्षद अजय दत्ता व कोम्पिटेंट फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष संजय टंडन ने इस भेंट को स्वीकार कर कोविड केयर सेंटर के प्रभारी अरुणेश अग्रवाल को सौंप दिया। अमित राणा ने जानकारी दी कि इन किट्स में मरीज़ों के लिए फ़ेस मास्क, सैनिटाईज़र बोतलें, साबुन, आदि सामग्री उपलब्ध करवाए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर, विनय लूथरा व अभिनव शर्मा मौजूद रहे।