संत निरंकारी मिशन ने चंडीगढ़ स्वास्थय विभाग को भारी मात्रा में गार्बेज बैग और एन 95 मास्क दिए

Spread the love

चंडीगढ़, 27 मई । संत निरंकारी मिशन ब्रांच चंडीगढ़ की ओर से विरवार को डॉ. अमनदीप कंग, निदेशक, स्वास्थय विभाग, व टीम को कोरोना महामारी के दौरान प्रशासन की अवश्यकतानुसार जरूरी समान भारी मात्रा जिसमें 30,000 गार्बेज कोलक्शन बैग और 2160 एन 95 मास्क इत्यादि भेंट किये गए।
इस अवसर पर निरंकारी मिशन की ओर से एन. के. गुप्ता मुखी सैक्टर 45 और पवन कुमार मुखी सैक्टर 40 व राजेश गौड़ , तरसेम लाल सेवादल के संचालक ओर डा अमरीक सिंह , संजय वर्मा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ. अमनदीप कंग, निर्देशक, स्वास्थय विभाग, चण्डीगढ ने निरंकारी मिशन की सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद द्वारा मानवता की भलाई हेतु की गई इन सभी सेवाओं के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से निरंकारी मिशन का हृदय से धन्यवाद किया।
चंडीगढ़ के संयोजक नवनीत पाठक ने बताया कि चंडीगढ़ के संत निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 30 को कोवीड-19 टीकाकरण सैन्टर और मनीमाजरा के निरंकारी भवन को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन को पहले ही आॅफर किया हुआ है इसके इलावा समय समय पर बल्ड कैम्प आदि भी लगाए जा रहे है।
निरंकारी मिशन कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु देशभर के विभिन्न सत्संग भवनों को ‘कोविड केयर सेंटर’ के रूप में परिवर्तित करके, सरकार को उपलब्ध कराया जा रहा है जिनमें मरीजों के खाने पीने की उचित प्रबंध व्यवस्था मिशन द्वारा एवं मेडिकल सुविधाएं जैसे डॉक्टर, नर्स, दवाईयां इत्यादि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के आरंभ से ही संत निरंकारी मिशन द्वारा राशन, लंगर से लेकर सरकार को मास्क वितरण, सेनेटाइजेशन आदि साधन उपलब्ध कराये गये तथा देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *