चंडीगढ़, 27 मई । कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमैंट एण्ड एम.सी इम्पलाईज एण्ड वर्करज, यू.टी. चण्डीगढ़ ने डिप्टी कमिश्नर के मार्फत केंद्रीय वित मंत्री को पत्र भेज कर यूटी मुलाजिमों तथा केंद्री मुलाजिमों को 1 जनवरी 2020 से डीए की किश्त जारी करने की मांग की है।
संस्था के
महासचिव राकेश कुमार ने जारी एक बयान में बताया कि पत्र में लिखा है कि केन्द्र सरकार ने 13.01.92 की अधिसूचना के मार्फत यूटी मुलाजिमों पर पंजाब के पे स्केल तथा सेवा नियम लागू किए हैं लेकिन केंद्र सरकार जब भी डीए रिलीज करती हैं तो यूटी चंडीगढ़ के मुलाजिमों को साथ के साथ डीए मिल जाता है, किंतु केन्द्र सरकार ने करोना महामारी के चलते 01.01.2020 से 30.06.2021 तक का डीए फ्रीज़ कर दिया था ।
इस संबंध मे हम बताना चाहते हैं कि करोना महामारी विरोध लड़ाई में यूटी चंडीगढ़ के मुलाजिमों ने प्रशाषन के निर्देशों के अनुसार दिन रात काम किया है और कर रहे हैं। सभी मुलाजिमों ने इस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए एक दिन का वेतन भी डोनेट किया है और आज भी करोना के खिलाफ जंग में हर तरा से प्रशाशन के साथ खड़े हैं किंतु प्रशाषन ने इन करोना योदाओ के लिए किसी वशेष आर्थिक पेकेज की अभी तक घोषणा नहीं की।
मौजूदा प्रस्तिथियों को देखते हुए केन्द्र सरकार बिना देरी किए मुलाजिमों को प्रोत्साहन देने के लिए 1 जनवरी 2020 से डीए की किस्त एवं एरियर देने की घोषणा करें।