चंडीगढ़, 27 मई । चंडीगढ़ कांग्रेस ने आधुनिक भारत के निर्माता, अग्रणी संग्राम सेनानी, 13 वर्ष अंग्रेजों से लड़ते हुए जेल में बिताने वाले, वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रणेता पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर विरवार को श्रद्धांजलि अर्पित की । आज चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला ने बडहेडी कौमपलैकस सेक्टर 41 में सभी कांग्रेस जन के साथ मिलकर स्वर्गीय प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धा के सुमन अर्पित किए।
हरमेल केसरी कि तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई जिसमें सुभाष चावला ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने करोड़ों लोगों के साथ मिलकर देश को आजाद करवाया। आजाद भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में देश की मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव रखी और देश कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हुआ । एक कृतज्ञ राष्ट्र और सम्मान के साथ पंडित जवाहर लाल नेहरू के संघर्ष और भारत की स्वतंत्रता के लिए बलिदानों के उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने एक जीवंत लोकतंत्र और वैज्ञानिक स्वभाव वाले आधुनिक राष्ट्र की नींव रखी ।
सुभाष चावला ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने हमारे लोकतंत्र को तब बुलंद किया, जब पड़ोसी देश पाकिस्तान में लगातार प्रधानमंत्री बदल रहे थे , तब तानाशाही के दौर में स्टालिन-माओ वन पार्टी रूल लाए थे तब जवाहरलाल नेहरू ने हर जुबान को आजादी दी । पंडित जवाहर लाल नेहरू हमेशा कहा करते थे कि एक पूंजीवाद समाज की शक्तियों को यदि अनियंत्रित छोड़ दिया जाए तो अमीर ओर अमीर होगा और गरीब ओर गरीब होता चला जाएगा । पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बेहद लगाव करते थे और इसलिए संपूर्ण देश उन्हें चाचा नेहरू कह कर बुलाया करता था ।
वहां पर पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य डी डी जिंदल , भुपिंद्र बढहेडी, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी, पूर्व पार्षद जतिंदर भाटिया, दविंदर लुभाना, जीत सिंह बहलाना, रमेश अहुजा, अच्छे लाल गौड़, अतिंदर जीत सिंह रोबी, ब्लाक प्रधान मुंडे , साहिल दुबे, रमेश शर्मा , सतीश मचल , राम करण, रजनी तलवार, जसबीर सिंह बंटी , आनंद सिंह, अभय चंदेल , बलबीर शर्मा, राजू पलसौरा, मनोज गर्ग आदि प्रमुख थे।