अनुपम जैन कोरोना से त्रस्त युवाओं को करवाएगी फ्री कंप्यूटर कोर्स

अनुपम जैन कोरोना से त्रस्त युवाओं को करवाएगी फ्री कंप्यूटर कोर्स
Spread the love

चंडीगढ़, 27 मई । कोरोना महामारी ने लाखो परिवारों को तहस नहस कर दिया है, इसी मुश्किल समय में समाज की मदद के नेक कार्य के लिए एक हाथ एम् एम् सी कम्प्यूटर्स की मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम जैन ने बढ़ाया है । उन्होंने कोरोना के चलते जिन युवाओ ने अपने माता पिता को खो दिया है उनके लिए अपनी संस्था के तहत बिलकुल फ्री कंप्यूटर कोर्स करवाने का बीड़ा उठाया है जिसका सारा खर्च उनकी संस्था एम् एम् सी कम्प्यूटर्स उठाएगी। यह ट्रेनिंग हारट्रोन स्किल सेंटर में अनुभवी अध्यापको के द्वारा करवाई जाएगी।
इस कोर्स के चलते छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ऑटोमेशन के अंदर बेसिक कंप्यूटर, एम् ऐस ऑफिस एवम इ-गवर्नेंस सिखाया जाएगा ।
अनुपम जैन के अनुसार बहुत सारी सामाजिक संसथाओ द्वारा पहले ही अलग अलग प्रकार की सेवाएं इस महामारी के दौरान दी गयी है जिसमे मुख्यतः ऑक्सीजन, बेड्स एवम भोजन की सुविधाएं प्रदान की गयी। परंतु इसी के साथ हमे उन् युवाओ के बारे में सोचने की ज्यादा ज़रुरत है जिन्होंने इस वैश्विक महामारी के चलते अपने माँ बाप को खो दिया। हमे ऐसे युवाओ को भविष्य में अपने पैरो पे खड़े होने के लिए तैयार करना है। हमे उनका आत्म सम्मान वापिस लाना है।
अनुपम जैन ने कहा की केवल शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जो हमारे अंदर आने वाले भविष्य के लिए विश्वास पैदा करता है। इन युवाओ को इस कंप्यूटर शिक्षण के पश्चात नौकरी के बहुत सुनहरे अवसर मिलेंगे। इस कोर्स को बहुत ही सरल और व्यवस्थित तरीके से चलाया जाएगा जिसमे एम् ऐस ऑफिस एवम अकाउंट के सभी तरीके सिखाएं जाएंगे।
अनुपम जैन एक सामाजिक महिला उद्यमी है जो 1991 से अपने आईटी ट्रेनिंग सेंटर चला रही है और साथ ही इन् युवाओ को भविष्य के अनुसार तैयार करने की विशेषज्ञता रखती है । उनकी इस अनूठी पहल की प्रशंसा करते हुए बहुत सी सामाजिक संस्थाओ ने ऐसे ज़रूरतमंद युवाओ की पहचान के लिए हाथ बढ़ाया है अनुपम जैन स्वयं सीआईआई- आईडब्ल्यूएन चंडीगढ़ ट्राईसिटी चेप्टर की चेयरपर्सन, फिक्की फ्लो लुधियाना बोर्ड की एडवाइजरी, रोटरी मिडटाउन चंडीगढ़ की वोकेशनल डायरेक्टर एवम इनरव्हील क्लब पंचकूला की जोनल कौशल विकास प्रोमोटर के पद पर कार्यरत है। यह संस्थाए इस सराहनीय कार्य में उनका पूरा साथ दे रही है । इस स्कीम का लाभ 18 वर्ष या उसके ऊपर के कोई भी युवक एवम युवती जिन्होंने कोरोना के चलते अपने माता पिता खो दिए है ले सकते है।
सेंटर्स में बात करने हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबर दिए गए है ! इन् युवाओ की जानकारी लेने के तुरंत बाद इनको कोर्स में दाखिला दे दिया जाएगा। लाभार्थी भारत में कही से भी हो सकते है क्युकी यह प्रशिक्षण कोरोना पावंदिओ के चलते ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आओ मिलकर कोरोना ग्रस्त युवाओ का भविष्य सँवारे और राष्ट्र को सशक्त बनाये। इच्छुक लाभार्थी दिए गए नंबरो पर संपर्क कर सकते है। 9814088145, 7087813339, 9988514125

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *