चंडीगढ़, 27 मई । हरियावल पंजाब, चंडीगढ़ इकाई की वेबिनार द्वारा मासिक बैठक बुधवार को बीते दिन सम्पन्न हुई । इस बैठक में सबसे पहले पर्यावरण के पित्र पुरुष श्रद्धेय सुंदर लाल बहुगुणा के असामयिक निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। वक्ताओं ने उनकी मौत पर कहा कि उनके असामयिक निधन से देश के पर्यावरण अवेयरनेस के क्षेत्र में कार्य करने वालों को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसको पूरा कर पाना मुश्किल है। इसी के साथ आने वाले मानसून सीजन में पौधे लगाने की कार्ययोजना पर विचार किया गया।
हरियावल पंजाब, चंडीगढ़ महानगर इकाई ने, लॉकडाउन और गर्मी के इस कठिनाई भरे दौर में, बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए, चलाये जा रहे ‘दाना-पानी’ मुहिम के तहत चंडीगढ़ के सेक्टर-24 डी में दो उपयुक्त जगह को चिन्हित करके वहां पर चिड़ियों के लिये, पानी के।बर्तन रखे और दानों का इंतजाम पर विचार किया गया।
इसके साथ ही लाये गए पानी के प्लास्टिक बोतल को इको ब्रिक्स का शक्ल देते हुए, उसमें पक्षियों के लिए लाए गये दाने का प्लास्टिक रैपर और उस जगह पर पड़े हुए अन्य प्लास्टिक और पालीथिन की थैलियों को एकत्रित करके ईको ब्रिक्स तैयार करने के वारे में सतिंदर सिंह प्रभारी हरियावल पंजाब द्वारा बताया गया। साथ ही आगामी 5 जून को “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर, “घर में बागवानी कैसे करें” इस विषय पर एक वेबिनार आयोजित करने का विचार किया गया।
आज की इस कार्यकारिणी मीटिंग में सतिंदर सिंह, राजीव गुप्ता, मैडम शरणजीत कौर, मैडम अनुपमा, गिरिवर, दविंदर, नरिंदर, सुमित और प्रवीण चौबे उपस्थित रहें।
हरियावल कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई
