21वें दिन भी सनातम धर्म मंदिर-46 में जारी है काढे का लंगर

Spread the love

चंडीगढ़, 26 मई । सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45 सी, चंडीगढ़ में डॉ. अनीश गर्ग, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक के मार्गदर्शन में चल रहे काढ़ा के लंगर के 21 वें दिन भी काढ़े का वितरण किया। डॉ. गर्ग ने बताया कि हमने इस कार्य की शुरुआत मात्र 5 लीटर से शुरू की थी और आज रोजाना 700 लीटर से ऊपर काढ़ा तैयार होता है। शहर के विभिन्न कोनों के साथ-साथ आसपास के इलाके से लोग इस काढ़े को लेकर जा रहे हैं। शहर के विभिन्न कोविड सेंटरों में इस काढ़े को नियमित रूप से पहुंचाया जा रहा है। शाम को जड़ी बूटियों से बेसन का हलवा या सतनाजा खिचड़ी तैयार की जाती है।
क्राफ्ड के माध्यम से चलाये जा रहे इस अभियान में फरएवर फ्रेंड्स फाउंडेशन और सनातन धर्म सभा सैक्टर 45 इस अभियान में अहम योगदान दे रहे हैं। इस सेवा में शिव कुमार कौशिक, विकास लूथरा, अशोक कपिला, चतुर्वेदी, मोहित और बावा और शहर की विभिन्न आरडब्लूए साथ दे रही हैं। क्राफड के चेयरमैन हितेश पुरी ने कहा मंदिर और फरएवर फाउंडेशन के सहयोग से चल रहे इस अभियान को हम रुकने नहीं देंगे और मानवता के इस यज्ञ में हमारा भरपूर सहयोग रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *