तीन काले कानूनों के विरोध में युवा कांग्रेस की गवर्नर हाउस के समक्ष प्रदर्शन की कोशिश, 8 प्रदर्शनकरी हिरासत में

Spread the love

चंडीगढ़, 26 मई । बुधवार को किसान आंदोलन के छह महीने पूरे होने पर काले कानूनों के विरोध में पंजाब के गवर्नर वी पी सिंह बदनोर के घर के समक्ष प्रदर्शन करने जा पहुंचे चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के नेताओ ने काले झंडे दिखा के तीन काले कानून रद्द करने और आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए न्याय की मांग की इस दौरान गवर्नर हाउस के नजदीक पहुंचने की कोशिश के दौरान युवा नेताओ की चंडीगढ़ पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में 2 नेताओ को हलकी चोटे भी लगी और पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए युवा कांग्रेस नेता लव कुमार,दीपक लुभाना महासचिव केवल सिंह, विनायक बंगीय, सुखदेव सिंह रामगढ़िया, जिला-II अध्यक्ष धीरज गुप्ता, वार्ड न: 10 अध्यक्ष शानू खान को हिरासत में लेते हुए सेक्टर 3 पुलिस थाने ले जाया गया।
इस मौके पर युवा नेता लव कुमार का कहना है केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी है. किसानों पर काला कानून लागू करने का काम पर रही है, जिसे देश का किसान किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगा. किसानों की मांग मनवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना जरूरी है। छह महीने से किसान दिल्ली की सीमाओं पर इकट्ठा हैं और ‘काले कानूनों’’ को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
महासचिव केवल सिंह ने कहाँ किसान किसी भी सूरत में पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा जब तक ये काले कानून सरकार वापस नहीं लेती तब तक आन्दोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा सरकार हिटलरशाही रवैया अपना रही है. बीते हफ्ते हिसार में जो किसानों पर आंसू गैस और पानी की बौछार की गई है उसे किसान भूलने वाले नहीं हैं इस दौरान युवा नेता साहिल दुबे, सुनील यादव, बलकार सिंह विक्टर, संदीप कुमार, जीशान खान, अमित कुमार, जसप्रीत सिंह, विकास आदि युवा साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *