कोविड महामारी के दौरान स्वच्छता विषय पर वेबिनार आयोजित

Spread the love

चंडीगढ़, 25 मई । कोविड महामारी के दौरान स्वच्छता पर वेबिनार का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत रीजनल आउटरीच ब्यूरो तथा पत्र सूचना कार्यालय, चंडीगढ़ द्वारा कोविड महामारी के दौरान स्वच्छता विषय पर मंगलवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया । वेबिनार के मुख्य वक्ता चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर महेश इंदर सिंह सिद्धू ने एक स्वस्थ तथा रोग मुक्त जीवन के लिए कॉविड उचित व्यवहार अपनाने तथा स्वच्छता की महत्वता पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि नगर निगम चंडीगढ़, महामारी से लड़ने के लिए तत्पर रहा है और इस महामारी के दौरान मेडिकल-वेस्ट जैसी चुनौतीपूर्ण कचरा प्रबंधन को कुशलता से अंजाम दिया ।
अनिल कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पंचकूला, हरियाणा ने स्वच्छ भारत मिशन का ग्रामीण क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कार्यान्वयन पर बोलते हुए कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान घर-घर जाकर लोगों को कोविड उचित व्यवहार के बारे में जागरूक किया गया तथा जल बचाने पर जोर दिया गया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्वच्छता एंबेसडर श्री रोहित ने अपने विचार सांझा करते हुए सभी प्रतिभागियों को सरकार द्वारा किए जा रहे हैं कोविड-19 से लड़ने के प्रयासों में अपना योगदान देने का अनुरोध किया । उन्होंने कहा कि अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सामाजिक स्वास्थ्य तथा स्वच्छता के लिए सरकार द्वारा नियमित गाइडलाइंस का पालन किया जाना चाहिए ।
इससे पूर्व पत्र सूचना कार्यालय चंडीगढ़ के सहायक निदेशक हर्षित नारंग ने प्रतिभागियों को जानकारी दी की स्वच्छ भारत मिशन 2 अक्टूबर 2014 से जन आंदोलन के रूप में खुले में शौच मुक्त, ठोस कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छता पर लक्षित रहा है। कोविड महामारी के दौरान भारत में स्वच्छता का एक नया दौर आरंभ हुआ है । वेबीनार का संचालन करते हुए रीजनल आउटरीच ब्यूरो, चंडीगढ़ की सहायक निदेशक सपना ने कोविड-19 के दौरान स्वच्छता से संबंधित आई विभिन्न चुनौतियों के बारे में अवगत करवाया। वेबीनार के समापन पर बलजीत सिंह रीजनल आउटरीच ब्यूरो, चंडीगढ़ की सहायक निदेशक ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *